PRESIDENT MESSAGE

उमा त्यागी

अध्यक्ष

अध्यक्ष सन्देश

नगर के सभी सम्‍मानित नागरिको को स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2019 में प्रदेश में 11वां व मण्‍डल में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर शुभकामनाये व सहयोग के लिए नगर निकाय परिवार की ओर से आ‍भार व्‍यक्‍त करती हॅू और आशा करती हॅू की आप सभी का निकाय परिवार को आगे भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा  

हम सभी नगर पंचायत बुढाना के नागरिकों को प्रत्‍येक विभाग में बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराने हेतू प्रयासरत हैा जिसके अन्‍तर्गत निकाय अपने नागरिकों से सूचना प्रौद्योगिकी के माध्‍यम से जुडकर घर बैठे जनसुविधायें पहॅुचाने की ओर अग्रसर हैा नगर निकाय अपने सभी नागरिकों को गडढामुक्‍त सडक, शुद्ध पेयजल व बेहतर साफ सफाई, जन्‍म-मृत्‍यू रजिस्‍ट्रेशन, गृहकर व जलमूल्‍य आदि जमा करने हेतू ऑनलाइन सुविधा आदि जनसेवाओं को सुगमता से उपलब्‍ध कराने हेतू प्रतिबद्ध हैा निकाय में सिटिजन चार्टर के अनुसार समस्‍त सेवाये समयबद्ध व गुणवत्‍तापूर्ण उपलब्‍ध करायी जा रही हैा