Executive officer message

श्री आलोक रंजन

अधिशाषी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी सन्देश

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना नगर के सभी सम्‍मानित नागरिक, सफाई कर्मचारी व कार्यालय कर्मचारियों को स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2019 में मण्‍डल स्‍तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हॅूा मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि जिस प्रकार आप सभी का सहयोग व विश्‍वास मुझे प्राप्‍त हुआ है वह आगे भी मिलता रहेगा

वर्ष 2018-2019 में प्राप्‍त लक्ष्‍य
  1. उत्‍तर प्रदेश शासन के कार्यक्रम स्‍वच्‍छ वार्ड प्रतियोगिता में निकाय के दो वार्डो ने वार्ड न0 7 व वार्ड न0 5 में मुजफ्फरनगर जिले में क्रमश प्रथम व चतुर्थ स्‍थान प्राप्‍त किया

  2. निकाय ने नागरिकों के सहयोग व कर्मचारीयों के अपने कार्य पूर्ण करने की समर्पण भावना से स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2019 में उत्‍तर प्रदेश 11वां व सहारनपुर मण्‍डल में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया

  3. निकाय में स्‍थापित सभी मार्ग प्रकाश बिन्‍दुओं को LED Light में बदल दिया गया हैा

  4. निकाय में डोर टू डोर कूडा कलैक्‍शन के माध्‍यम से प्राप्‍त गिले कूडे से खाद बनाने का कार्य शुरू किया गया

  5. निकाय में बेसहारा पशु आश्रय योजना के अन्‍तर्गत कान्‍हा पशु आश्रय स्‍थल का निर्माण कराया गया वर्तमान में निकाय गौशाला में 150 गौवंश के देखरेख का कार्य कर रहा हैा 

  6. हिन्‍डन नदी को स्‍वच्‍छ बनाने हेतू निकाय के नदी में गिरने वाले नालों को सीवर लाईन के माध्‍यम से STP Plant में जल को शुद्ध करने के निकाय के प्रस्‍ताव को भारत सरकार से स्‍वीकृति मिल गई हैा

  7. निकाय में स्‍थापित सभी पेयजल पम्‍पों व मार्ग प्रकाश व्‍यवस्‍था को विधुत मापक यंत्र से जोडा गया हैा जिससे निकाय के विधुत व्‍यय में निम्‍न सारणी के अनुसार भारी कमी आई हैा

क्रम सं0

वर्ष 2017-18

सत्‍यापित बिल

वर्ष 2018-19

सत्‍यापित बिल

बिलों में धनराशि का अन्‍तर

1

अप्रैल 2017

1197671

अप्रैल 2018

973110

224561

2

मई 2017

1197671

मई 2018

973110

224561

3

जून 2017

1197671

जून 2018

993206

204465

4

जौलाई 2017

1197671

जौलाई 2018

359836

837835

5

अगस्‍त 2017

1197671

अगस्‍त 2018

359836

837835

6

सितम्‍बर 2017

901729

सितम्‍बर 2018

359836

541893

7

अक्‍टूबर 2017

901729

अक्‍टूबर 2018

559911

341818

8

नवम्‍बर 2017

901729

नवम्‍बर 2018

597112

304617

9

दिसम्‍बर 2017

973110

दिसम्‍बर 2018

519916

453194

10

जनवरी 2018

973110

जनवरी 2019

577966

395144

11

फरवरी 2018

973110

फरवरी 2019

610206

362904

12

मार्च 2018

973110

मार्च 2019

707055

266055

 

योग

12585982

 

7591100

4994882

 

गृहकर व जलमूल्‍य

      नगर निकाय सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि गृहकर व जलमूल्‍य आदि का भुगतान समय से करें जिससे निकाय अपने नागरिको को साफ सफाई व पेयजलापुर्ति निर्बाध रूप से उपलब्‍ध कराने हेतू सक्षम बना रहे निकाय अपने नागरिकों को गृहकर व जलमूल्‍य आदि का भुगतान घर बैठे ऑनलाईन जमा करने की ओर अग्रसर हैा वर्तमान में निकाय स्‍वैप मशीन के माध्‍यम से कैशरहित भुगतान जमा कर रहा हैा आप अपने समस्‍त करों का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैा

पेयजल व्‍यवस्‍था

      नगर में 20 पेयजल पम्‍प व 3 ओवरहैड टैंक की सहायता से अपने नागरिकों को क्‍लोराइज युक्‍त स्‍वच्‍छ पेयजल उपलब्‍ध कराया जा रहा हैा निकाय में स्‍थापित सभी पेयजल पम्‍पों से समय सारणी के अनुसार दिन में 3 बार पेयजल सप्‍लाई किया जाता हैा नगर निकाय में विधुत आपुर्ति न होने पर जेनरेटर द्वारा पेयजल आपुर्ति की सुविधा उपल्‍बध हैा निकाय में पेयजल आपुर्ति से सम्‍बन्धित सभी प्रकार की शिकायतों का अविलम्‍ब गुणवत्‍तापुर्ण निस्‍तारण किया जाता हैा

      निकाय में नागरिकों को शीतल पेयजल उपलब्‍ध कराने हेतू विभिन्‍न 21 स्‍थानों पर वाटर कुलरों की स्‍थापना की गयी हैा जिसके माध्‍यम से ग्रीष्‍मकाल में 24 घण्‍टे निशुल्‍क शीतल पेयजल नागरिकों के लिए उपलब्‍ध हैा

नगर की मार्ग प्रकाश व्‍यवस्‍था

नगर पंचायत बुढाना का कुल क्षेत्रफल लगभग 9.00 वर्ग किमी हैा जिसकी गलियों, सडक व मुख्‍य मार्गो की कुल लम्‍बाई लगभग 33.465 किमी हैा निकाय द्वारा नगर के सभी क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध करायी गयी हैा निकाय के मुख्‍य मार्गो की प्रकाश व्‍यव्‍सथा को जेनरेटर सुविधा से भी जोडा गया हैा विधुत सप्‍लाई न होने पर मार्ग प्रकाश सुविधा जेनरेटर द्वारा दी जाती हैा निकाय के सभी प्रकाश बिन्‍दुओं को LED Light में परिवर्तन कर मार्ग प्रकाश की सुविधा दी जा रही हैा निकाय में स्थित चौराहों / तिराहों पर 21 हाई मास्‍ट पोलों पर 150 वॉट LED फ्लड लाईट व सडकों के डिवाईडर के मध्‍य स्थित पोलों पर 300 प्रकाश बिन्‍दु 60 वॉट LED Light,  कालोनीयों की गलियों में 600 LED Bulb व 175 सोलर लाईट के माध्‍यम से नगर को प्रकाशित किया जा रहा हैा